हमारी भारतीय संस्कृति में दिवाली के त्यौहार का काफी महत्व है। दिवाली यह रोशनी का वह त्यौहार है, जो हमारे जीवन से अंधकार को दूर करते हुए हमें खुशी के साथ हमारे लक्ष्य तक पहुँचने की हमें प्रेरणा देता है। वैसे देखा जाए तो अंधकार क्या है?
अंधकार हमारे जीवन की समस्या है और रोशनी या प्रकाश है इस अंधकार को दूर करने का समाधान। आप कह सकते हैं दिवाली के इसी उद्देश्य को समझते हुए हमने भारत के मंडी व्यापार के अंधकार को दूर करके हमारे मंडी व्यापारियों के जीवन में समृद्धि की रोशनी लाने के लिए साल 2019 में बीजक ऐप लांच किया था। जिसके माध्यम से इस असंघटित क्षेत्र को डिजिटली सक्षम बनाने का हमारा कार्य जारी है।
बीजक ऐप भारत भर के मंडी व्यापारियों को सुरक्षित और संगठित तरीके से कृषि वस्तुओं का डिजिटल व्यापार करने में मदद करता है। इतना ही नहीं बीजक मंडी व्यापारियों के रोजमर्रा की ज़िन्दगी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कई बड़े आयोजन भी करता है। जैसे की साल 2020 में बीजक दिवाली धमाका इस प्रोग्राम की शुरुवात की और देखते-देखते ही 2 सालों में बीजक दिवाली धमाका किसी मंडी का सबसे बड़ा त्यौहार बन गया।
क्या है बीजक दिवाली धमाका?
आज कई मंडी व्यापारी सालभर दिवाली धमाका इस प्रतियोगिता का इंतज़ार करते हैं। यह सुनकर आपके मन में यह सवाल आया ही होगा की “आखिर क्या है यह दिवाली धमाका?” तो हम बताना चाहते हैं की बीजक दिवाली धमाका यह ऐसा प्रोग्राम है जहाँ दिवाली के 1 महीने पहले शुरू होनेवाले इस इवेंट में बीजक ऐप पर कई मंडी व्यापारी अपना मंडी व्यापार करते हुए बाइक, फ्रिज, टैबलेट, सोने एवं चांदी के सिक्को जैसे ₹1200000 तक के कई आकर्षक इनामों को जीतते हैं।
दिवाली धमाका का स्वरुप
जब हम मंडी व्यापारियों के जीवन के बार्रे में बारीकी से जानने की कोशिश की तब हमें पता चला की दुनिया के लिए सुबह होने से पहले ही हमारे देशभर के मंडी व्यापारी भाइयों की सुबह मंडियों में काफी पहले ही हो जाती है। अपने सारे खरीदारी और बिक्री के कार्य करने के बाद शाम तक सारे हिसाब निपटाने में दिन कैसे निकल जाता है इसकी उन्हें खबर ही नहीं लगती।
हमने सोचा की मंडी व्यापार को आसान बनाने के साथ-साथ हमारे मंडी व्यापारी भाइयों के जीवम में कुछ रोमांच हो इसलिए हमने दिवाली धमाका को एक स्पर्धा का स्वरुप दिया, जिससे उन्हें अपना दैनंदिन व्यापार करते-करते इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिलती रहें। जैसा हमने सोचा था वैसे ही हुआ। पिछले 2 सालों से देशभर के मंडी व्यापारियों का बीजक दिवाली धमाका को जो बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह काफी सराहनीय है।
अलग-अलग अवार्ड श्रेणियों में इस स्पर्धा का आयोजन किया जाता है और हर अवार्ड कैटेगरी में 4 से 5 विजेता चुने जाते हैं। आप गूगल सर्च करके इन कैटेगरीज के बारे में जान सकते हैं या अभी बीजक ऐप डाऊनलोड करके भी इन अवार्ड श्रेणियों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं क्योंकि बीजक दिवाली धमाका 2022 अभी भी लाइव है।
इन कैटेगरीज के अलावा दिवाली धमाका के दौरान हर रोज बीजक ऐप पर सबसे ज़्यादा लेन-देन करने वाले लोगो को आज का सुपरस्टार और आज का खिलाडी के तौर पर चुना जाता है। जिन्हे न सिर्फ बंपर इनाम दिए जाते हैं, बल्कि बीजक ऐप के साथ-साथ बीजक के सारे सोशल मिडिया हैंडल्स पर उनका सम्मान भी किया जाता है।
बीजक दिवाली धमाका में हमारी भूमिका
साल 2019 से भारत के मंडी व्यापार को डिजिटली ट्रांसफॉर्म करने के मिशन पर तो हम अपने आप को झोंक चुके हैं। चाहे वो मंडी व्यापारियों को लेटेस्ट मंडी रेट दिखाने हो, देशभर के मंडी व्यापारियों के नेटवर्क से जोड़ना हो, उनके लिए 100% सुरक्षित पेमेंट करने या प्राप्त करने की सुविधा देनी हो या चार्ज ईआरपी जैसे मंडी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मंडी व्यापारियों की मंडी एकाउंटिंग को आसान बनाना हो। हम इन कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हमारे लिए मंडी व्यापारियों की खुशी और समाधान उच्च प्राथमिकता है। पिछले 2 सालों से अलग-अलग तरीकों से कृषि मंडी व्यापार की समस्याओं को हल करने का हम प्रयास किये जा रहे हैं। दिवाली धमाका जैसी प्रतियोगिता हमारे मंडी व्यापारियों के चेहरों पर खुशियों की रोशनी लाती है और उन्हें और बेहतर कृषि मंडी व्यापार करने के लिए प्रेरित करती है।
आप अभी तक बीजक परिवार का हिस्सा नहीं बने हैं तो हमारी आपसे अनुरोध है की आप बीजक ऐप डाउनलोड करके अपने मंडी व्यापार को आसान बनाएं और दिवाली धमाका प्रतियोगिता में भाग लेकर कई आकर्षक इनाम जीतें।
हमें आशा हैं कि “कैसे हम भारत के मंडी व्यापार में समृद्धि की रौशनी लाने का प्रयास कर रहे हैं” यह हम आपको बताने में कामयाब हुए होंगे। यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने मंडी व्यापारियों के नेटवर्क में इस ब्लॉग को ज़रूर शेयर करें और मंडी व्यापार से संबंधित किसी भी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं और हमारे सोशल मिडिया हैंडल्स को फॉलो करना न भूलें। हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।