बीजक के बेमिसाल 3 साल, एग्रीटेक में मचाया धमाल

बीजक के बेमिसाल 3 साल बीजक के बेमिसाल 3 साल

बीजक शुरू करते वक्त हमारा उद्देश्य एग्री-ट्रेड से जुड़े लोगों के बीच बिजनेस में पारदर्शिता लाना था। व्यापरियों के बिजनेस बढ़ाने के साथ साथ बिजनेस में आने वाली दिक्कतों का समाधान प्रस्तुत करने से लेकर शुरू हुआ बीजक आज लोगों का भरोसेमंद साथी बन चुका है।  2019 में बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप की शुरूआत के बाद से ही व्यापारियों और एग्री-ट्रेड सेक्टर में हमारी पहचान बनने लगी थी। इन तीन सालों में हमें और हमारे काम को कई स्तर पर सराहा गया और ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) द्वारा 2022 के मोस्ट इनोवेटिव एग्रीटेक स्टार्टअप के रूप में पहचान भी मिली। ये हमारे लिए गर्व के साथ साथ जिम्मेदारियों के बढ़ने का समय है।

अप्रैल 2019 में लॉन्च होने के बाद से, बीजक अब देश के 2,000 से ज्यादा क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहा है। हमने सिर्फ देश के हर राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब 30,000 से ज्यादा कृषि व्यापारी बीजक पर भरोसा करते हैं। बीजक का उपयोग करके ये व्यापारी न सिर्फ अपने बिजनेस से जुड़े दूसरे भरोसेमंद व्यापारियों से जुड़ रहे हैं बल्कि हमारे ऐप का उपयोग कर बिजनेस में जबरदस्त फायदा भी कमा रहे हैं।

2021 बीजक के लिए संभावनाओं और नए आयामों वाला वर्ष था। इस साल हमने न सिर्फ अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार किया बल्कि कई तरह के बदलाव किए और नए नए फीचर भी लॉन्च किए। बीजक के 3 साल का सफर पूरा होने पर हमारा फर्ज है कि हम अपने यूजर और आम लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में अनकही अनसुनी बातें बताएँ। एग्रीटेक इंडस्ट्री में हम कैसे क्रांति ला रहे हैं और उसके लिए हमारा दृष्टिकोण क्या है इसके बारे में भी बताएँ।

बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप
बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप
बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप: नए विशेषताएँ
बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप: नए विशेषताएँ

2022 में बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप अपने यूजर के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आ रहा है। जैसे अग्रिम भुगतान की गारंटी, 24/7 पेमेंट की सुविधा और उत्पादों का बीमा जैसे प्रमुख फीचर। इनके साथ-साथ हम कृषि व्यापार सेवाओं में लगातार नई क्रांति लाने को लेकर अग्रसर हैं। देशभर के व्यापारियों को उनका माल खरीदार से लेकर ग्राहक तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी बीजक खुद लेता है। खरीदार और ग्राहक दोनों ही के लिए बीजक एक-एक समर्पित मैनेजर की नियुक्ति कर इस बात को सुनिश्चित करता है कि हमारे यूजर को संतोषप्रद सर्विस मिले। 

कुछ लोगों के साथ शुरू किया गया बीजक परिवार आज तीन साल के बाद 300 से ज्यादा लोगों का काफिला बन चुका है। हम हर बीतते दिन के साथ मजबूत हो रहे हैं! हमारे लिए तो यह सिर्फ शुरुआत है। हर दिन नई ऊंचाइयों को पाना और एग्रीटेक स्पेस को बदलने के दृढ़संकल्प के साथ हम रोजाना आगे बढ़ रहे हैं।

बीजक के इस शानदार सफर में पूरी बीजक एग्रीट्रेडिंग ऐप टीम और इससे जुड़े हर इंसान का योगदान है। हमारी पूरी टीम अपनी कड़ी मेहनत के लिए बधाई की हक़दार तो है ही साथ ही, हम अपने सभी ग्राहकों और मंडी व्यापार से जुड़े लोगों को हमारे साथ जुड़ने और हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देते हैं।

हम यहीं पर नहीं रुकेंगे और अपने यूजर को आने वाले कई सालों तक कृषि व्यापार से जुड़ी सेवाएं देते रहेंगे।